कॉकटेल पार्टी में हर्ष फायरिंग, गिरफ्तार

0
713

देहरादून। थाना सहसपुर क्षेत्र के ग्राम छरबा में गुरुवार देर रात शादि समारोह से पूर्व आयोजित कॉकटेल पार्टी में एक व्यक्ति ने अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम छरबा में कश्मीर सिंह पुत्र बक्शी सिंह के पुत्र रजनीश की शादी शुक्रवार यानी आज ग्राम बालुवाला से होनी है। इस अवसर पर शादी से एक दिन पूर्व गुरुवार देर रात घर पर कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में सभी रिश्तेदार सम्मिलित थे। कुछ लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति सुनील राणा पुत्र मिलखिराम राणा निवासी ग्राम मलुकवाला थाना विकासनगर देहरादून जो रिश्ते में दूल्हे का मामा है, उसने हाथ में बंदूक लेकर हर्ष फायरिंग कर दिया। वहां मौजूद लोग डर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बंदूक सहित पकड़ लिया।
पूछताछ पर पता चला की बंदूक सुनील राणा के बड़े भाई कुलदीप राणा की है जो वर्तमान में आर्मी में है और अपनी ड्यूटी पर लेह में तैनात है। बताया गया कि बंदूक घर पर रखी थी और सुनील बिना किसी को बताए समारोह में लाया था। मौके से पुलिस ने सुनील को आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि बंदूक का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से जारी हुआ है, जिसके निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।