उत्तराखंड में सामने आया कोरोना का पहला मामला, प्रशिक्षु आइएफएस संक्रमित

    0
    550
    file pic
    कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के 24 घंटे के अंदर ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है। यह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी का 26 वर्षीय एक प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी है, जो हाल ही में विदेश दौरे से लौटा है। पीड़ित को आज शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
    राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि कुछ प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल विदेश दौरे पर गया था। दो दिन पहले ही 25 प्रशिक्षुओं का एक दल स्पेन से लौटा था। इन सभी के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। इनमें से एक प्रशिक्षु आईएफएस के सैंपल की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसे ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करा दिया गया है।
    उधर, रविवार की देर शाम एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश थपलियाल ने प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी में कोरोना संक्रमण पाजिटिव होने की जानकारी देते हुए यहां कुछ और मरीजों को भर्ती किए जाने की जानकारी दी। उन्होेने बताया कि इटली से जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 28 फरवरी से आकर रह रही एक महिला को आज दोपहर यहां एम्स में संदिग्ध अवस्था में यहां लाया गया। वह तीन-चार दिन से कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों से पीड़ित थी। इसके अलावा हरिद्वार से 21 वर्षीय एक युवक को भर्ती किया गया जो कि 9 फरवरी को दिल्ली गया था और वहां भीड़-भाड़ वाले इलाके में घूम कर लौटा था। जब वह वापस आया तो, उसमे कोरोना संबंधी लक्षण पाये गये, जिसके बाद उसे भी यहां लाया गया।
    एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत एक महिला डॉक्टर 1 मार्च को गुवाहाटी गई थीं और वह वहां होटल रेडिसन ब्लू मेंं 3 दिन ठहरी थीं। वहां घूमने-फिरने के बाद वह ऋषिकेश वापस आ गईं। बताया जाता है कि जिस होटल में वह ठहरी थीं, वहां पहले से ही कोरोना वायरस के 2 मरीज जो पॉजिटिव पाए गए थे, वह भी ठहरे थे। उसके बाद डॉक्टर को भी एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। उनका सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है ।
    डा. हरीश थपलियाल के अनुसार अभी तक उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के 25 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए जबकि एम्स की ओर से 17 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह मरीज देहरादून कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षु आईएफएस बताया गया है, जो कि स्पेन से हाल ही में देहरादून लौटा है। 16 सैंपल नेगेटिव पाये गये हैं। इसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर उससे बचने की एडवाइजरी जारी कर दी है। शासन और प्रशासन ने पूरे उत्तराखंड को कोरोना के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है।
    उधर, एक मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब और भी ज्यादा सर्तकता बरती जा रही है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी देहरादून ने समस्त कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद करने करने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, सिनेमाघर आदि पहले ही बंद किए जा चुके हैं। रविवार को देहरादून का माहभर चलने वाला ऐतिहासिक झंडा मेला भी शुरू होने के चार दिन बाद ही समाप्त कर दिया गया।