नैनीताल में बना पहला कंटेनमेंट जोन, अगले आदेश पर रहेंगे प्रतिबंध

0
912
नैनी झील
नैनीताल
जिला प्रशासन ने नगर के मल्लीताल जुबली हॉल कंपाउंड क्षेत्र को इंसीडेन्ट टीम की संस्तुति के आधार पर कन्टेनमेंट जोन में बदलने के आदेश पारित कर दिये हैं। 
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में पान सिंह मेहरा के घर से लाल सिंह बिष्ट के घर के सामने की बस्ती तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन में बदला जा रहा है। इस क्षेत्र को मुख्यधारा से पृथक कर यहां अग्रिम आदेश तक गतिविधियों को स्थगित रखने और आवागमन बंद करना आवश्यक है। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण, सम्पर्क व्यक्तियों की पहचान, प्राथमिक व्यक्तियों के संपर्क, उनके आइसोलेशन, चिकित्सकीय परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार नमूने लिये जाने एवं नमूनों के परिणामों के आधार पर आकलन किया जायेगा। इसके बाद प्रतिबंध में छूट देने अथवा समाप्त करने पर विचार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में 15 जुलाई को एक व्यक्ति की कोविड-19 रेपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 16 जुलाई को दो तथा 22 जुलाई को पुनः तीन और व्यक्तियों की कोविड-19 रैपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।