24 सितंबर से आएगा बिग बाॅस का नया सीजन

0
804

इस साल आने वाले ‘बिग बास’ के 11वें सीजन की शुरुआत होने की तारीख तय हो गई है। इस बार ‘बिग बास’ के नए सीजन का प्रसारण सितंबर से हर रात 9 बजे से शुरू होगा। हर साल की तरह शनिवार और रविवार को ‘बिग बास’ के होस्ट के तौर पर सलमान खान वीकंड का वार का संचालन करेंगे। कलर चैनल ने जोर शोर से 11वें सीजन का प्रमोशन शुरू कर दिया है।

अभी तक ‘बिग बास’ की शुरुआत अक्तूबर में हुआ करती थी और शो नए साल तक जाता था। इस बार यहा बदलाव हुआ है। सितंबर में शुरू होकर शो को इसी साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इस बार के कांसेप्ट में कुछ और बदलाव हुए हैं। रहने के लिए बिग बास के दो घर होंगे और इस बार भी सेलिब्रिटिज के साथ-साथ आम जनता के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे। इस बार बिग बास के नए सीजन में हिस्सा लेने वाली सेलिब्रिटिज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और कई नाम लगातार सुनने को मिल रहे हैं।