सामने आया ‘झुंड’ का फर्स्ट लुक

0
597
अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘झुंड’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा रिंकू राजगुरु, आकाश ठोसर अहम भूमिका में हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।अमिताभ ने लिखा-‘झुंड’ !!
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में अमिताभ का चेहरा नहीं दिख रहा हैं। वह बैक साइड खड़े हैं। इस फर्स्ट लुक में वह ब्लू रंग की हुडी और जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने बॉउंड्री के पास एक फुटबॉल हैं और बॉउंड्री की दूसरी तरफ झुग्गी बस्तियां हैं,जिसे वह देख रहे हैं। झुंड के इस फर्स्ट लुक को निर्माता भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। भूषण ने लिखा-‘हमारे सबसे अच्छी परियोजनाओं में से एक ‘झुंड’ का फर्स्ट लुक प्रस्तुत करने में हमें गर्व हो रहा हैं। फिल्म का टीजर 21 जनवरी को जारी किया जायेगा।
‘झुंड’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन टीचर की भूमिका में हैं। झुंड नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के जीवन पर आधारित फिल्म है। उन्होंने 2001 में ‘स्लम सॉकर्स’ नामक एक एनजीओ की स्थापना की थी। इस एनजीओ का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे  बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें फुलबाल खेलने के लिए प्रेरित करना है।
फिल्म ‘झुंड’ का निर्देशन मराठी फिल्मों के निर्देशक नागराज मंजुले कर रहे हैं।‘झुंड’ नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार,सविता राज हीरेमठ और नागराज मंजुले संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।