‘गो गोवा गॉन 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

0
782

अभिनेता सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और कुणाल खेमू की फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का सीक्वल बनेगा। निर्माताओं ने फिल्म ‘गो गोवा गॉन 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है। फिल्म सितंबर से फ्लोर पर आएगी और अगले साल मार्च में रिलीज होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘गो गोवा गॉन 2’ का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘यह अधिकारिक तौर पर है। ‘गो गोवा गॉन 2’ के लिए प्रोड्यूसर दिनेश विजान और इरोस इंटरनेशनल एक साथ आ रहे हैं। यह फिल्म ‘गो गोवा गोन’ का सीक्वल है। जहां फिल्म का अंत हुआ था, वहीं से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग सितंबर, 2020 से शुरू होगी और फिल्म मार्च, 2021 में रिलीज होगी।’

मैडॉक फिल्म्स ने ट्विटर पर लिखा-‘जॉम कॉम फिल्म के सीक्वल के लिए तैयार हो जाएं। ‘गो गोवा गॉन 2′ मार्च, 2021 में रिलीज होगी!’

फिल्म ‘गो गोवा गॉन 2’ को इरोज इंटरनेशनल और मैडॉक फिल्म्स मिलकर प्रड्यूस करेंगे। पोस्टर में फिल्म का नाम और रिलीज डेट लिखी हुई है। फिल्म के स्टारकास्ट और निर्देशक के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का निर्देशन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने किया था। फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का सीक्वल ‘गो गोवा गॉन 2’  मार्च, 2021 में रिलीज होगी।