तानाजी-द अनसंग वाॅरियर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

0
785
अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वाॅरियर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को रिलीज हो गया है। पोस्टर में अजय देवगन का दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। ओम राउत ने ट्वीट किया,-‘दिमाग जो तलवार से भी तेज था #तानाजी-द अनसंग वाॅरियर,10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!
इस पोस्टर में अजय देवगन सर पर भगवा पगड़ी बांधे दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म समीक्षक तरण ने भी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तरण ने लिखा -‘तानाजी-द अनसंग वाॅरियर में अजय देवगन।फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं। फिल्म को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण  कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस फिल्म में अजय देवगन मराठी योद्धा की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।