‘तौबा तेरा जलवा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

0
1121
‘तौबा तेरा जलवा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में जारी किया गया। इस पोस्टर में जतिन खुराना और अमीषा पटेल का बेबाक अंदाज दिखाया गया है।  ‘तौबा तेरा जलवा’ के पोस्टर में अमीषा पटेल‌ सेक्सी अंदाज़ में गन को पकड़े हुए नज़र आ रही हैं, जबकि जतिन खुराना का बेखौफ़ अंदाज़ उभर सामने आ रहा है।
‘तौबा तेरा जलवा’ में जतिन खुराना‌ दो हीरोइनों अमीषा पटेल और एंजेला क्रिस्लीन्गी के साथ नजर आएंगे। फ़िल्म में अन्य कलाकारों के तौर पर राजेश शर्मा, नीरज सूद, अनिल रस्तोगी, एहसान खान जैसे अभिनेता हैं।
‘तौबा तेरा जलवा’ का निर्माण श्रीराम प्रोडक्शन के बैनर तले और विक्टोरियस एंटरप्राइज़ के सहयोग से किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्माता नरेश बंसल और मदनलाल खुराना हैं।  फ़िल्म का लेखन और निर्देशन आकाश आदित्य लामा ने किया है। विक्रम मन्त्रोत्से ने फ़िल्म का संगीत दिया है, जबकि शकील खान सिनेमाटोग्राफ़र हैं।
‘तौबा तेरा जलवा’ के कार्यकारी निर्माता हैं अरशद ख़ान और अविनाश कुमार ने फ़िल्म के प्रोडक्शन मैनेजर की ज़िम्मेदारी संभाली है। फ़िल्म के गानों को जयेश प्रधान ने कोरियोग्राफ़ किया है और संपादन संजय सांकला ने किया है।