दून में खुला पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र

0
1056
देहरादून,  उत्तराखंड में नये मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद प्रदूषण की समस्या को देखते हुए देहरादून में पहला चलता-फिरता प्रदूषण जांच केंद्र खुला है। परिवहन विभाग के सहयोग दून के बालावाला क्षेत्र में एक युवक ने उत्तराखण्ड का पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खोला है। इसके खुलने से आम जन को कुछ राहत मिलने की उम्मीद हुई है।
राजधानी दून में अभी 16 प्रदूषण जांच केन्द्र ही है। प्रदूषण केन्द्र कम होने व वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते सुबह से ही वाहनों की लाइनें लग रही हैं जिनमें नम्बर भी कई दिन में आ रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में राजधानी दून के बालावाला क्षेत्र में संतोष नाम के युवक ने आज परिवहन विभाग के सहयोग से पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खोला है।
संतोष का कहना है कि, “यह मोबाइल प्रदूषण जांच उन्हीं दरों पर प्रदूषण की जांच कर रहा है जिन दरों पर अन्य सेन्टर कर रहे हैं। यह मोबाइल प्रदूषण जांच वैन उन लोगों की कुछ परेशानी कम जरूर करेगी जो प्रदूषण जांच सेन्टरों पर नहीं जा सकते या फिर बहुत ज्यादा व्यस्त है।” बहरहाल दून में पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खुलने से लोगों ने राहत मिलने की उम्मीद जताई है।