मसूरी में बर्फबारी देख पर्यटकों के खिले चेहरे

0
744

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। पर्वतीय इलाकों की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हिमपात देख पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश से सर्दी बढ़ गई है।
मसूरी में सुबह निकटवर्ती नागटिब्बा में सीजन का पहला हिमपात हुआ। बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड, औली में अच्छी बर्फबारी हुई है। राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो रुक-रुक कर देर तक जारी रही। साथ ही तेज हवाएं चलने से कड़ाके की सर्दी हो रही है। गढ़वाल के जिलों में कहीं हल्की बारिश है तो कहीं आसमान में बादल छाए हैं। कुमाऊं मंडल में भी सुबह के समय बादल छाए रहे। मौसम के बदले मिजाज से सूबे में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में बारिश व पहाड़ों में बर्फबारी का दौर अगले चौबीस घंटे तक जारी रह सकता है।