फिल्म ‘सुई धागा’ का पहला गाना ‘चाव लागा’ हुआ रिलीज

0
1113

नई दिल्ली, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म सुई धागा का पहला गाना ‘चाव लागा’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में वरुण और अऩुष्का देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। इस गाने में ममता और मौजी के बीच में प्यार दिखाया गया है। यह फिल्म का पहला रोमॉन्टिक गाना है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। जिसमें जिसमें वरुण और अनुष्का दोनों ही देसी लुक में नजर आ रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है।

फिल्म एक गरीब पति-पत्नी की कहानी है, जो खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। फिल्म की कहानी ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) की है। मौजी छोटी-मोटी नौकरी करता है और मालिक से बेइज्जती सहता है। वहीं, ममता हाउसवाइफ है।

आपको बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म सुई धागा से जुड़े अऩुभव के बारे में बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में मौजी के किरदार के लिए तीन महिने सिलाई सिखी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैंने ब्लाउज बनाना सिखा, उसके बाद शर्ट और पैंट भी बनाया।

आपको बता दें कि यह फिल्म अगले महिने 28 सितंबर को रिलीज की जा रही है।