जिला चिकित्सालय में दो साल में पहली बार सिजेरियन प्रसव से हुआ बच्चे का जन्म

0
897

गोपेश्वर। जिला अस्पताल चमोली में मेजर आॅपरेशन सिजेरियन डिलीवरी के जरिए दो साल बाद किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया। पिछला सिजेरियन आॅपरेशन जून 2016 में हुआ था। प्रसव पीडा के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी जांच के बाद पता चला कि बच्चे की नार्मल डिलिवरी मुश्किल है। तो सीएमओ डा. तृप्ति बहुगुणा एवं सीएमएस डा. शैलेंद्र कुमार के अथक प्रयास के बाद सिजेरियन से बच्चे का जन्म करवाया गया।
शुक्रवार को ग्यारह बजकर एक मिनट पर आरेशन से सफलता पूर्वक बच्चे का निकाला गया। सीएमओ डा. तृप्ति बहुगुणा एवं सीएमएस डा. शैलेन्द्र के अथक प्रयासों से जिला अस्पताल में सर्जन डा. एलके जौहरी, निश्चिेतक डा. हिमांशु मिश्रा एवं उनकी टीम ने शोभा बडवाल पत्नी जगदीश बडवाल का सिजेरियन से सफल आॅपरेशन के बाद बच्चा निकाला गया। बताया गया कि शोभा बडवाल का पहला आॅपरेशन रूड़की में हुआ था। विगत दो साल से जिला अस्पताल में कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ नही है। बावजूद इसके यह कार्य सर्जन डा. जौहरी एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक निभाया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के कहा कि जिले की ऐसी गर्भवती महिलाओं जिनको सिजेरियन आॅपरेशन के लिए बाहरी जनपदों में जाना पडता था, अब उनको यह सुविधा इसी जिला अस्पताल में मिलेगी। कहा कि सिजेरियन आॅपरेशन के लिए गर्भवती महिलाओं को बाहर ले जाने व लाने में उनके तामीरदारों को भारी दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पडता था। जिसको देखते हुए जिला एवं अस्पताल प्रशासन के प्रयासों से उनको सिजेरियन आॅपरेशन की सुविधा अब जिला अस्पताल में ही मिलेगी तथा गर्भवती महिलाओं के तामीरदारों को भारी दिक्कतों एवं आर्थिक परेशानियों का समाना नही करना पडेगा।