उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पूरा किया फिटनेस चैंलेज

0
687

हाल ही में केंद्रीय मंत्री एवं ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ नाम से एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया है। राठौड़ ने फिटनेस का एक वीडियो शूटकर ट्विटर पर पोस्ट किया और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को फिटनेस चैलेंज दिया।

इस फिटनेस चैलेंज ने मानो सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी है, हर कोई इस चैलेंज को पूरा कर रहा और उसके साथ ही दूसरों को इसके लिए चैलेंज कर रहा है।अब जब यह फिटनेस चैलेंज हर तरफ शोर कर रहा है तो उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इससे कैसे बचे रहें उन्होंने भी अपना फिटनेस विडियो ट्व्टिर और फेसबुक पर अपलोड करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को फिटनेस चैलेंज दे दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता ऋतिक रोशन आदि के बाद अब विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भी केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है। खानपुर, रुड़की विधायक ने पुसअप्स करते हुए वीडियो शूटकर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और विधायक गणेश जोशी को इसका चैलेंज दिया है।

आपको बतादें कि पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विराट कोहली को इस चैलेंज को दिया था जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया। इस पर मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विराट मैं आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं। अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो जल्द शेयर करूंगा।