शराब ठेके पर हंगामा करना पड़ा भारी, पांच किन्नर गिरफ्तार

0
685
File Photo: Crime

ऋषिकेश, थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत खारा स्रोत में खुले शराब के ठेके पर शगुन में शराब व रुपया मांगने पर पांच किन्नरों को पुलिस ने ​गिरफ्तार कर लिया।

खारा स्रोत में खुले अंग्रेजी शराब के ठेकेदार अरविंद रणावत द्वारा मंगलवार रात मुनिकीरेती थाने पर प्रभारी निरीक्षक को शिकायत की गई थी कि उनकी शराब की दुकान पर पांच किन्नर जबरन शराब व रुपैया की मांग कर रहे हैं। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो वे जबरन शराब की दुकान के अंदर बैठ गए और हंगामा खड़ा कर दिया।

पुलिस ने शगुन के नाम पर हंगामा खड़ा कर रहे पांचों किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जबरन वसूली न करने के आश्वासन के बाद पांचों किन्नरों को बाद में 81 पुलिस एक्ट के तहत जुर्माना काट कर बुधवार को छोड़ दिया गया।

गिरफ्तार किन्नरों में पूजा चेला किरण शर्मा रामिया, इशाना, माही निवासी कोयल घाटी ऋषिकेश बताये गये हैं। इस संबंध में पूर्व में भी नगर पालिका अध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी और कई अन्य लोगों ने किन्नरों के आतंक के विषय में प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया था।