किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

0
279
आईएसबीटी

आईएसबीटी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार किया है। बीते 12 अगस्त की रात आईएसबीटी बस अड्डे पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था और किशोरी के बयान के आधार पर पटेलनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसके साथ बस में कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ के दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोरी ने कई बार अपना बयान बदला, जिससे जांच में मुश्किलें आईं। हालांकि पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए लड़की के परिजनों का पता लगा लिया और उनसे पूछताछ की। किशोरी मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली है। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि किशोरी पहले भी कई बार घर से भाग चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

ये हैं पांचों आरोपित

आरोपितों में धर्मेंद्र कुमार निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर), देवेंद्र निवासी चुड़ियाला भगवानपुर (कंडक्टर), रवि कुमार निवासी नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश (ड्राइवर), राजपाल निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर) व राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा पटेलनगर (कैशियर) शामिल हैं।

तीन आरोपित उत्तराखंड परिवहन निगम के हैं कर्मचारी

आरोपित धर्मेंद्र और रवि अनुबंधित चालक हैं। देवेंद्र विशेष श्रेणी परिचालक, राजपाल नियमित चालक और राजेश सोनकर नियमित परिचालक (वर्तमान में कैशियर सीट पर बैठ रहा था) है। अनुबंधित चालकों को छोड़कर शेष तीन उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी हैं।

किशोरी से मिली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

आईएसबीटी परिसर में खड़ी बस में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल केदारपुरम बालिका निकेतन पहुंची। उन्होंने किशोरी से विस्तृत जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य से विस्तार से जानकारी ली। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना निंदनीय है। पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर पैनी नजर रखी जाएगी।