हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा,5 लोगों की मौत

0
859

छड़ा काकड़ीघाट खैरना के पास गाड़ी संख्या यू.ए12 7108 टैंम्पो ट्रेवलर जो कि जागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी पर पहाड़ से मलबा पत्थर गिरने से 5 महिलाओं की मौत है तथा 3 घायलों में से 2 को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और 1 को सामुदायिक अस्पताल गरम पानी रेफर किया गया है। बस में कुल 25 लोग सवार थे।यात्री पदमपुर कोटद्वार के निवासी थे। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी गरम पानी में भेजा गया है।

सूचना के अनुसार मरने वालों का विवरणः

  • रुकमा देवी पत्नी इंद्र सिंह उम्र 71 वर्ष
  • रानी नेगी पत्नी सुदवीर सिंह उम्र 38 वर्ष
  • श्रीमती गोदामी देवी उम्र 38 वर्ष