ऋषिकेश, दीपावली के अवसर पर फूलों का बाजार काफी महक रहा हैं। छोटी दीपावली पर्व पर घरों, दुकानों, होटल, रेस्टोरेंटो व तमाम शोरूम में सजावट को लेकर जबरदस्त भीड़ रही।
तीर्थ नगरी मे फूलों का बाजार चहक उठा। आम दिनों में सत्तर से अस्सी रुपये प्रति किलो बिकने वाले सभी प्रकार के फूल सवा सो के आकड़े को पार कर गए। कल पर्व पर फूलों के दाम और चढ़ने की उम्मीद है।
धनतेरस के बाद अब घरों एवं प्रतिष्ठानों मे सजावट की कवायद शुरू हो गई है। त्रिवेणी घाट स्थित तमाम फूलों की दुकानों मे आज फूलों की जबरदस्त खरीदारी हुई। इस अवसर पर गेंदा, गुलाब व कमल के फूल की ज्यादा मांग रहती हैं। लोग मंदिरों को सजाने के लिए फूल मालाओं का प्रयोग करते हैं। गेंदे एवं गुलाब के साथ पूजा के लिए कमल के फूल की काफी डिंमाड हैं।