आने वाले दिनों में देहरादून और अन्य शहरों में आप भी एफएम पर संगीत और अन्य कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठा सकेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देहरादून से प्रसारित होने के लिये एक निजी कंपनी को लाइसेंस दे दिया है। ये ही नही ये लाइसेंस देश का दूसरा सबसे महँगा एफ़एम लाइसेंस साबित हुआ है। रेड एफएम ने इसके लिये पंद्रह करोड़ से ज़्यादा का रक़म अदा की है। इससे पहले देश का सबसे महँगा एफ़एम चैनल हैदराबाद का है।
एक दो महीने में लाँच होने वाले इस चैनल को 93.5 की फ्रीक्वेंनसी पर सुना जा सकेगा। इस चैनल की रेंज पचास किमी रहेगी। इसका मतलब की फ़िलहाल इसे देहरादून और आसपास के इलाक़ों में ही सुना जा सकेगा। निजी रेडियो चैनल पर ख़बरें सुनाने की प्रमोशन नही है लेकिन इस चैनल के आने से कम से कम देहरादून और आसपास के इलाक़ों में नये संगीत और मनोरंजन के कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो सकेगा।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने देश भर में एफ़एम रेडियो 3 के तहत 48 शहरों में एफएम चैनल खोलने के लिये लाइसेंस दिये हैं।