हरिद्वार कुंभ में भीड़ प्रबंधन पर होगा फोकस: कौशिक

0
785
कुंभ
FILE

इंदौर और उज्जैन दौरे के दौरान इंदौर में आयोजित अल्मा टुडे पत्रिका के नगर विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के नगर विकास मंत्री, मदन कौशिक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने उज्जैन कुंभ प्रबंधन को लेकर जानकारी भी ली, उन्होंने कहा कि आगामी हरिद्वार कुंभ में सरकार का फोकस भीड़ के बेहतर प्रबंधन पर रहेगा।

सफाई के राष्ट्रीय सर्वें में प्रथम स्थान पाने वाले इंदौर के सफाई व्यवस्था के अध्ययन और उद्देश्य की दृष्टि से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। उज्जैन में कुम्भ व्यवस्था की जनकारी लेने के दौरान उन्होंने हरिद्वार कुम्भ व्यवस्था के कुशल प्रबंधन के अनुभव भी साझा किए। कौशिक ने कहा कि, ‘आगामी हरिद्वार कुम्भ व्यवस्था को भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से विशेष रूप से फोकस किया जाएगा, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके धर्म आध्यात्म को अधिक आकर्षक ढ़ग से श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।’

इस दौरान नगर विकास मंत्री कौशिक ने कहा कि इस दौरे से मिले अनुभव का उपयोग संपूर्ण उत्तराखण्ड के स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया जाएगा। स्वच्छता संबंधी कार्ययोजना के लिए अन्य राज्यों के अनुभवों का भी उपयोग किया जाएगा।