मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत

0
633

हरिद्वार। प्रदेश में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों पहाडों में हुई बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हो गया है। इन दिनों पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। धर्मनगरी में घने कोहरे से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
धर्मनगरी हरिद्वार के आसपास के इलाकों में सुबह और शाम घने कोहरा छाने से शीतलहर में बढ़ोतरी हो गई है। यहां बीते दो दिनों से कोहरे के कारण धूप के दर्शन नहीं हो पाये हैं। कड़ाके की ठंड और कोहरे के से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। लोग ठंड के प्रकोप से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में आसमान साफ है और खिली धूप के कारण लोगों को धूप ठंड से राहत देने का काम कर रही है। कोहरे के कारण स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को रोजाना की दिनचर्या से दो-चार होना पड़ रहा है। अलसुबह काम पर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी राज पाल ने बताया कि कोहरे और ठंड के कारण लोग देरी से निकल रहे हैं। जिससे कई लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।