गढ़रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को किया सम्मानित

0
793
नेगी दा

गोपेश्वर,  चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अपने होली गीत के विडियो फिल्मांकन के लिए पहुंचे गढ़रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह का अक्षत नाट्य संस्था ने उन्हें शाॅल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

गोपेश्वर में अक्षत नाट्य संस्था के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, चित्रकार सुरेश वर्मा, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक योगेश धस्माना, अक्षत नाट्य संस्था के विजय वशिष्ठ ने नरेंद्र सिंह नेगी को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि उत्तराखंडी गीत संगीत से हटकर नरेंद्र सिंह नेगी ने यहां की परंपराओं, भावनाओं को गीतों के माध्यम से देश के सामने रखा। नेगी के गीतों में गढ़वाली उत्तराखंडी शब्दों का ऐसा समावेश है कि ठेठ पहाड़ी व्यक्ति भी अपनी बोली भाषा को सुनकर इसके शब्द अर्थ तक पहुंच सकता है।

इस मौके पर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अक्षत नाट्य संस्था जिस प्रकार रंगमंच की मशाल बुलंद किए हुए है यह आज के दौर में सराहनीय है। उन्होंने अक्षत नाट्य संस्था से जुड़े कलाकारों को रंगमंच से हटकर लोक साहित्य, लोकगीत, पारंपरिक गीतों, जागरों के गायकों को आगे लाकर इस क्षेत्र में कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर अक्षत नाट्य संस्था के विजय वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, इंद्रेश मैखुरी, डॉ. दर्शन सिंह नेगी, ज्ञानेंद्र खंतवाल आदि मौजूद थे।