लोक गायक साहिब सिंह रमोला के नए एल्बम “सोलि जनि ” का विमोचन

0
807

ऋषिकेश, गढ़वाल महासभा द्वारा आज देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में साहबआकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लोक गायक साहब सिंह रमोला एवं लोक गायिका आकांक्षा रमोला के नए वीडियो गीत “सोलीं जनि” का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, स्वामी देव भक्त सुखदेव स्वरूप, लोक गायक साहब सिंह रमोला एवं रज्जी फिल्म के निर्माता, निदेशक राकेश गुसाईं ने सयुक्त रूप से किया। इस मौके पर लोक गायक साहब सिंह रमोला ने बताया कि, ‘ये नया गीत उपमा अलंकार से अलंकृत गीत है जो कि प्रेमी प्रेमिका की सौंदर्यकरण पर आधारित है इसमें पहाड़ की मौलिक सुंदरता एवं पौराणिक शब्दों को चयनित कर गाया गया है।’

यूटयूब पर अब तक इस गीत को दो लाख से अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जा चुका है।लोक गायक साहब सिंह रमोला ने बताया कि, ‘इस माह नवरात्र पर भगवती नंदा देवी पर उनके दो नए भक्ति गीत एवं पलायन विषय पर आधारित गीत रिलीज होने जा रहे है। इसके अलावा बच्चों को जंक फूड से बचाव एवं जागरूकता के लिये एक बालगीत मैगी सॉन्ग कु. सरगम रमोला की आवाज में जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि, “गढ़वाली एल्बमों के माध्यम से आज हमारी बोली एवं संस्कृति का संरक्षण हो पा रहा है।युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है इसके संवर्धन के लिए सरकार भी पहल करें तो उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।”

इसके साथ ही बहुत जरूरी है कि हम लोग अपने घरों में अपने बच्चो के साथ आंचलिक बोली भाषा में अवश्य वार्तालाप करें। इस मौके पर लक्की नेगी,मोहन रावत,आशुतोष कुड़ियाल,लक्ष्मण असवाल,दीपिका पंत,मनोज नेगी,अखिलेश नौटियाल,अर्जुन तनवर,दिनेश सकलानी,सुनील मानसी उपस्थित थे।