लिंग परीक्षण के प्रावधानों का कड़ाई से करें पालन: जिलाधिकारी 

0
733
अल्मोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदाैरिया नेजिले में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वालों के विरूद्ध सख्ती करने एवं एक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित अल्टासाउण्ड केन्द्रों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा। साथ ही अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, “जिन स्थानों में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण की शिकायत मिल रही है उन पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। माहवार अल्ट्रासाउण्ड मशीनों के डाटा के विश्लेषण अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।”
जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार लिंगानुपात पर विशेष चर्चा की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में संचालित अल्टासाउण्ड केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही कुमाऊॅ अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र भिकियासैण के चिकित्सक को नोटिस जारी करने को कहा।