खाद्य सामग्री एवं अहैतुक सहायता वितरित करने के निर्देश: सीएम

0
697

चमोली, मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह जनपद चमोली के थराली, घाट व चमोली में हुई अतिवृष्टि एवं भूस्खलन के कारण प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री एवं अहैतुक सहायता वितरित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए एक मोटर पुल एवं 8 पैदल पुलियाओं की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दिये हैं। ऊर्जा विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने एवं पेयजल विभाग को क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों को सुचारू रूप रखने के निर्देश दिये है। मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने बताया कि, “अहैतुक एवं अन्य सहायता प्रदान करने के लिए समस्त जिलाधिकारियों के निवर्तन में 5-5 करोड़ की धनराशि पूर्व में उपलब्ध कराई गई है।प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सामग्री जिला प्रशासन द्वारा वितरित की जा रही है।” 

ज्ञातव्य है जनपद चमोली के तहसील थराली, घाट व चमोली क्षेत्र में अतिवृष्टि व भूस्खलन के कारण 41 परिवार प्रभावित हुए हैं। राजस्व, आपदा प्रबन्धन एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर लगाये गये है, जहाॅ उनके लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गयी है।