कोतवाली पहुंची फूड सेफ्टी टीम ने भरा खोये का सैंपल

0
848

रुद्रपुर- कोतवाली पुलिस ने डीडी चौक पर हल्द्वानी जा रही एक बस से तकरीबन तीन क्विंटल खोया लावारिस हालत में बरामद किया है। सूचना पर पहुंची फूड सेफ्टी टीम ने खोये का सैंपल भर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। सैंपल की कार्रवाई के बाद खोया हल्द्वानी के होटल स्वामी को सौंप दिया गया है।

चौकी बाजार की पुलिस के एसआई सुभाष डुंगरिया एवं हमराह ईश्वर सिंह (चीता मोबाइल) ने डीडी चौक से हल्द्वानी की तरफ जा रही रोडवेज बस (यूपी21एएन2420) को रोका जिसमें 10 कट्टे खोया से भरे हुए थे। जब कंडेक्टर से उसके मालिक के बारे में बात की गई तो उसने नाम पता होने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब बस में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई तो वे भी कोई जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद इन सभी कट्टों को कोतवाली में लावारिस दाखिल किए गए।

चूंकि दीपावली त्योहार के मद्देनजर खोया प्राप्त होने की सूचना रुद्रपुर के फूड सेफ्टी आफीसर मनोज सेमवाल को दी। श्री सेमवाल ने अपनी टीम के साथ कोतवाली में पहुंचकर दस कट्टों के भीतर से मेवे के सैंपल लेकर सील मोहर किया। इस सैंपल को मौके पर पहुंचे खोया (मावा) के मालिक के समक्ष भरा गया और जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा गया।

हल्द्वानी निवासी मावा मालिक ने बताया कि मावा 100 फीसदी शुद्ध है। इसे किसी भी कसौटी पर चेक कराया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस तरह की कार्रवाई पर खासी नाराजगी जताई और कहा कि अगर पुलिस का यही ढर्रा बना रहा तो दुकानदार को दुकानदारी करना मुश्किल हो जाएगा। होटल व्यवासायी को बाद में सभी कट्टे सुरक्षित सौंप दिए गए।