गंगा को निर्मल बनाए रखने के लिए दल गोमुख रवाना

0
821
सीवर
Representational image

स्वच्छ भारत मिशन और नमामि गंगे योजना के तहत ओएनजीसी और इंडियन माउंटेनरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) के संयुक्त तत्वाधान में गंगा को निर्मल बनाए रखने के लिए आठ सदस्यीय दल गोमुख के लिए रवाना हुआ।

दल के सदस्य 25 जुलाई से एक अगस्त तक गोमुख से लेकर लेकर गंगोत्री तक गंगा किनारे फैली गंदगी की सफाई करेंगे। साथ ही दल सदस्य नदी किनारे बसे गांव हर्षिल, धराली, सूखी गांव, झाला के आसपास लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरुक करेंगे। दल में नेहरु पर्वतारोहण और स्थानीय सदस्य शामिल हैं।
मंगलवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम में पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने दल को तिरंगा दिखाकर रवाना किया। पर्यटन अधिकारी नेगी ने कहा कि इस तरह के अभियान से भागीरथी नदी के तटों की सफाई होगी। साथ ही आसपास लोग गंगा संरक्षण के प्रति जागरुक होंगे। टीमलीडर दिगंबर सिंह ने बताया कि श्रावणमास की कांवड़यात्रा में विभिन्न प्रांत से आए शिवभक्त गंगोत्रीधाम पहुंचे। यहां से कुछ शिवभक्तों ने गोमुख से गंगाजल भरा। इस दौरान गोमुख से लेकर गंगोत्री तक शिवभक्तों ने गंगा किनारे गंदगी फैला दी है। नमामि गंगे योजना के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नदी तटों की सफाई की जाएगी। अभियान दल में यशवंत सिंह, विकास सिंह, सुजाम सिंह, सुरेश पंवार, सौरव सिंह, सतल सिंह और संजय त्रिपाठी शामिल हैं। जो एक साथ मिलकर गोमुख से लेकर गंगोत्री तक गंगा किनारे सफाई करेंगे।
मौके पर भगवती प्रसाद टम्टा, पीताबंर सिंह, मनोज कुमार, बुद्धि सिंह राणा, विनोद पंवार, जगदीश पंवार, हरि सिंह आदि मौजूद रहे।