कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ऋषिकेश में लगे सीसीटीवी

0
735

ऋषिकेश। आगामी 29 जुलाई से प्रारंभ होने वाली कावड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संजीव हो गया है जिसके चलते पुलिस ने नगर की चाक चौबंद व्यवस्था करनी प्रारंभ कर दी है जिसने किसी भी अपराधिक घटना को रोकने के लिए कृषि के क्षेत्र में प्रत्येक चौराहों पर तीसरी आंख सीसीटीवी लगाने प्रारंभ कर दिए।
ज्ञात रहे कि आगामी 29 जुलाई से नीलकंठ कावड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है इसी के चलते पुलिस ने नटराज चौराहे के साथ देहरादून तिराहे, घाट चौराहे, चंद्रभागा तथा संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त त्रिवेणी घाट पर 19 कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया है और यह कैमरे लगने प्रारंभ हो गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि नगर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर से आने वाले कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे किसी भी अप्रिय घटना को इन कैमरों में कैद किया जाएगा।