पंतनगर विश्वविद्यालय से खेती की शिक्षा लेंगे विदेशी

0
1502

इंडो-फ्रेंच एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस का एक आठ सदस्यीय दल पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचा है। यह दल एक महीने तक यहां कृषि संबंधी जानकारी लेगा। दल में फ्रांस के कृषि संस्थानों के तीन प्रोफेसर एवं पांच विद्यार्थी शामिल हैं। इस एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत अभी तक 27 विद्यार्थी पंत विश्वविद्यालय से फ्रांस के संस्थानों में भ्रमण एवं अध्ययन तथा 45 विद्यार्थी फ्रांस से पंत विश्वविद्यालय में अध्ययन कर चुके हैं।

फ्रांस से आए प्राध्यापक एवं इंडियन कोऑर्डिनेटर जौ क्रस्टोफ, प्रो. क्रस्टोफ कोरिल एवं प्रो. विन्शन ने विवि के अंतरराष्ट्रीय कृषि महाविद्यालय में कुलपति डा.जे.कुमार एवं अधिष्ठाताओं के साथ बैठक कर इंडो फ्रेंच एक्सचेंज प्रोग्राम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उपायों पर चर्चा की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर 2017 में पंत विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह के आयोजन में फ्रांस के विभिन्न कृषि संस्थानों के निदेशक एवं प्राध्यापकों का 20 सदस्यीय दल भाग लेगा तथा जनवरी-फरवरी 2018 में पंत विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों का एक दल फ्रांस जाकर संस्थानों का भ्रमण करेगा। कुलपति डा. जे. कुमार ने इस इंडो-फ्रेंच एक्सचेंज प्रोग्राम को विवि का सबसे सफल एक्सचेंज प्रोग्राम बताया है।

बैठक के बाद फ्रांस से आए प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के दल ने सिडकुल स्थित इंडो-फ्रेंच कम्पनी, रौकेट रिद्धि-सिद्धि प्रा.लि. का भ्रमण कर कंपनी द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की जानकारी ली। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डा. एनएस मूर्ति ने समस्त विभागाध्यक्षों एवं नोडल अधिकारी कृषि महाविद्यालय, इंडो-फ्रेंच एक्सचेंज प्रोग्राम डा. एसएन तिवारी के साथ फ्रास से आए दल का स्वागत करते हुए बताया कि फ्रांस से आए 5 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थी स्नातक द्वितीय वर्ष फूड साइंस एवं टेक्नोलॉजी तथा एक विद्यार्थी प्रक्षेत्र प्रबंधन का है, जो कृषि महाविद्यालय में आगामी एक माह तक अध्ययन एवं भ्रमण करेंगे।

साथ ही उन्हें विवि के आसपास के उद्योगों एवं कृषकों के प्रक्षेत्रों का भी भ्रमण कराया जाएगा। विद्यार्थियों में अजिज, लूइस, लूआ, मारगो एवं समीरा हैं। ज्ञात हो कि इंडो फ्रेंच एक्सचेंज प्रोग्राम वर्ष 2006 में पंत विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय ने प्रारंभ किया।