जेट एयरवेज से महज 11,501 रुपये में हो सकती है विदेश की यात्रा

0
823

नई दिल्ली, आर्थिक परेशानी की मार झेल रही जेट एयरवेज ने अपने अतंरराष्ट्रीय सेवा के तहत किराये में छूट की घोषणा की है। इसके तहत अब महज 11,501 रुपये में विदेश की यात्रा की जा सकती है।

जेट एयरवेज ने अपने बयान में कहा है कि यह छूट सिर्फ वापसी की यात्रा के दौरान लागू होगी। हालांकि यह योजना आगामी पांच दिसम्बर से लागू रहेगी। हालांकि इसके तहत बुकिंग आगामी 29 नवम्बर तक की जा सकेगी। एयरवेज ने अपने अाधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि अब जेट एयरवेज की अंतरराष्ट्रीय सेवा के तहत सस्ती दर पर यात्रा करने का आनंद लिया जा सकता है।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा यात्रा शुरू करने के एक महीने तक उपलब्ध होगी। साथ ही यह सुविधा दिल्ली-काठमांडू, बैंकाक, मुंबई व सिंगापुर के लिए दी जाएगी। हालांकि इसके लिए एक शर्त है कि यात्रियों को कम से कम तीन दिनों तक अपने मंजिल पर रुकना होगा।

हालांकि इस योजना की सबसे बड़ी शर्त है कि रवाना होने से तीन दिन पूर्व खरीदना होगा। लेकिन दिल्ली, दोहा, मुंबई व दुबई या दोहा के लिए खरीदे गए टिकट यात्रा की शुरुआत से चार महीने तक वैध रहेगा। सबसे सस्ती टिकट दिल्ली से काठमांडू के लिए महज 11,501 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि सबसे महंगी टिकट दिल्ली से दोहा के लिए 25,429 रुपये में मिल पाएंगी।

जेट एयरवेज के मुताबिक कंपनी के पास इस योजना के तहत शर्तों को बदलने का अधिकार होगा। उल्लेखनीय है कि कंपनी हाल में पुणे से सिंगापुर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत करने वाली है। साथ ही मुंबई से अमृतसर के लिए सेवा की शुरुआत की जा सकती है।