योग सिखाने के नाम पर विदेशी महिला से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज 

0
597
ऋषिकेश,मुनी की रेती थाना अंतर्गत विदेशों में रह रहे लोगों को ऑनलाइन योग सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक विदेशी महिला ने तपोवन के एक योग सेंटर संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी के जाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मुनि की रेती पर हंगरी निवासी महिला मैरी ग्योर्फ़लवी ने मेल के माध्यम से सूचना दी कि योगा रिट्रीट ऑनलाइन साइट से 200 घंटे कुंडलिनी जागरण योग सीखने को उसे निर्विघ्नम योग स्कूल तपोवन ने ऑफर किया था। पैकेज पसंद आने पर जब वह हंगरी से तपोवन पहुंची तो तपोवन में उक्त स्थान पर निर्विघ्नम स्कूल के नाम पर कोई योगा स्कूल ना होना पाया बल्कि उसके स्थान पर मौके पर आदि योग स्कूल पाया गया।
मौके पर संचालक भावेश कुमार ने उसे बताया कि निर्विघ्नम से अच्छा स्कूल आदि योग है। आप यहां योग करें, आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा। पीड़ित ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह 6500 किमी दूर से हज़ारों रुपये खर्च कर यहां आयी थी । लेकिन उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। महिला वर्तमान में हंगरी में है। सूचना पर निर्विघ्नम योग स्कूल के संचालकों के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत आने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती आरके सकलानी ने बताया गया कि प्रथम दृष्टया जांच करने पर पाया गया कि कुछ लोग संचालकों का किराया और टीचर्स की रकम बचाने के लिए एक ही बिल्डिंग में तीन स्कूल चलाए जा रहे थे।जबकि बुकिंग अलग अलग ली जा रही थी जो  नियमानुसार गलत था।” सकलानी के अनुसार उक्त मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।