वन विभाग की भूमि पर अवैध पार्किंग के नाम वसूली

0
576
ऋषिकेश। नगर निगम क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है। इसके कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
 
नगर निगम के मुख्य आयुक्त सीएस चौहान का कहना है कि चार धाम यात्रा के चलते ऋषिकेश के तमाम मार्गों पर वाहनों की पार्किंग को रोकेने के लिए नगर निगम द्वारा चार धामयात्रा बस स्टैंड के पास वन विभाग की खाली भूमि पर वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्टैंड बनाया गया था। हालांकि उसकी अनुमति शासन स्तर पर नहीं ली गई थी। इसका ना तो कोई टेंडर हुआ और ना ही नगर निगम की बोर्ड की बैठक में ऐसा कोई प्रस्ताव पारित किया गया। 
मामला गढ़वाल कमिश्नर की जानकारी में आने के बाद इसे आनन-फानन में तीन जून को निरस्त कर दिया गया। गढ़वाल के अतिरिक्त कमिश्नर को भी यह बताया गया कि दो महीने तक चली इस पार्किंग का पैसा नगर निगम में जमा नहीं किया गया है। इसे नगर निगम ने गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
इसके बावजूद आज भी वन विभाग की भूमि पर अवैध पार्किंग के नाम पर कथित ठेकेदारों द्वारा वसूली अभियान जारी है। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश रांगड का कहना है कि इस अवैध वसूली की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर गढ़वाल आयुुक्त से भी की गई है लेकिन अब भी वसूली जारी है। इसे लेकर स्थानीय नागरिकों सहित संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के तमाम वाहन चालको में तीखा रोष व्याप्त है ।