सैन्य क्षेत्र में आग

0
785

रविवार रात रानीखेत के एरोड़ व मंगचौड़ा क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को काबू करने में सेना के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सैन्य क्षेत्र के जंगलों तक पहुंची आग को जवानों ने फायर लाइन बनाकर काबू किया। वन विभाग के अनुसार आग से कई हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।

ताड़ीखेत ब्लॉक के ऐरोड़ गांव के ऊपरी हिस्से में आग लग गई और तेजी से फैलने लगी। तेज हवा के बीच बेकाबू हुई लपटें मंगचौड़ा व ऐरोड़ के साथ ही पडौली वन पंचायत के जंगल तक पहुंच गई। आग की सूचना मिलने पर जब तक वन विभाग हरकत में आता, तब तक आग घिंघारीखाल स्थित सैन्य क्षेत्र के जंगल तक पहुंच गई।

जंगल में आग फैलते देख वन कर्मियों के साथ सेना के जवानों ने कमान संभाली। जवानों के साथ मिलकर वन कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए फायर लाइन काट डाली, जिससे जंगल में फैलती आग पर काबू पाया जा सका।

अल्मोड़ा के डीएफओ एसआर प्रजापति के अनुसार वन क्षेत्रों में आग लगाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। वन पंचायतों व गांवों में मुखबिर तंत्र को और सक्रिय कर रहे हैं। पर्यावरण व जंगल बचाने के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है। वन कर्मियों को रात-दिन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।