चमोली के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, सांस लेने में हो रही परेशानी

0
649
Forest fire in chamoli
Forest Fire Chamoli
गोपेश्वर। चमोली जिले के जंगलों में लगी आग बेकाबू होती जा रही है। मंगलवार की सुबह से लेकर बुधवार तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, जिससे चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। जंगलों में भड़की आग से लाखों रुपये की वन संपदा नष्ट होने के साथ ही पशु पक्षियों के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालांकि वन महकमा कई स्थानों पर आग पर काबू पाने की बात कर रहा है, लेकिन चट्टानी भाग पर लगी आग को काबू पाने में वन विभाग को भी बहुत मशक्कत करना पड़ रहा है। आग की तपिस के चलते वातावरण में काफी उमस पैदा हो गई है।
मंगलवार सुबह से ही चमोली के रौली-ग्वाड़, क्षेत्रपाल, भीमतला, घुड़साल, चमोली कस्बे के उपरी इलाके सहित अनेक स्थानों पर आग लगी हुई है, जो अभी भी जारी है। जिससे चारों ओर धुएं का गुब्बार बना हुआ है। आमने-सामने की पहाड़ियां भी इस धुएं के कारण नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में हेलीकाप्टर के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एक हेलीकाप्टर को गोपेश्वर में इमेंरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी थी। यात्रा मार्ग के चट्टानी भाग में लगी आग के कारण पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का भी भय बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 15 से अधिक स्थानों पर आग लगी हुई है। जिससे 17 से अधिक हेक्टेयर वन संपदा नष्ट होने की आशंका है। हालांकि वन विभाग आग पर काबू पा लेने की बात कर रहा है, लेकिन चट्टानी भाग में लगी आग पर काबू पाने में वन विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी  
डाॅ. हिमांशु मिश्रा चिकित्सक जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, धुएं के गुब्बार के कारण स्वांस के मरीजों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसके कारण आंखों की बीमारी भी होने लगती है। इससे बचाव के  लिए आंखों पर चश्मा लगाये रखने की आवश्यकता है। 
आरती मैठाणी, वनक्षेत्राधिकारी, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, चमोली ने बताया कि चमोली जिले में अभी तक 15 स्थानों पर आग की घटनाएं प्रकाश में आयी हैं। जिसमें से अधिकांश स्थानों की आग को ब़ुझा लिया गया है। आग से 17 हेक्टेयर वन भूमि नष्ट हो गई है। वहीं घुड़साल के चट्टानी भाग में लगी आग अभी काबू में नहीं आयी है, लेकिन आग आगे न बढ़े इसलिए फायर लाइन काट दी गई है। कहा कि विभाग जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।