चमोली के जंगलों में भड़की आग, लाखों की वन संपदा राख

0
558
चमोली
चमोली जिले के तीनों वन प्रभागों के जंगलों में तीन दिन से आग बेकाबू होती जा रही है। इन तीन दिनों में पांच हेक्टयर वन भूमि जल कर नष्ट हो गई है। वन विभाग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा है लेकिन कई स्थानों पर चट्टानी भाग होने कारण कर्मचारी वहां तक नहीं पहुंच पा रहे है। आग की वजह से चारों ओर धुआं छा गया है।
चमोली जिले के केदारनाथ, बदरीनाथ व अलकनंदा वन प्रभाग के पांच स्थानों पर रविवार से आग लगी है। इनमें पाखी, चमोली की पहाड़ी, दोगडी आदि शामिल हैं। धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है।
नोडल अधिकारी और  प्रभागीय वनाधिकारी बदरीनाथ वन प्रभाग आशुतोष कुमार ने कहा है कि यह आग तीन दिन से लगी हुई है। इस वजह से तीनों वन प्रभाग की  पांच हेक्टेयर वन भूमि के जल कर नष्ट होने की आशंका है।  केदारनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अन्य स्थानों पर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं