लकड़ी तस्करों ने की फायरिंग,वन कर्मी घायल

0
766
Crime,Loot
Representative Image

रुद्रपुर गुलरभोज-पीपलपड़ाव रेंज में वन कर्मियों और लकड़ी तस्करों में मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने कई राउंड फायरिंग की जिसके चलते एक वन कर्मचारी घायल हो गया। उस गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। वन बीट अधिकारी की तरफ से दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ चौकी में तहरीर दी गई है। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए।

पीपलपड़ाव रेंज से लकड़ी तस्कर अक्सर बेशकीमती पेड़ काटकर ले जाते हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रेंज मुख्यालय में हरेला पर्व मनाया गया, इसी दौरान मुखबिर ने रेंजर रुप नारायण गौतम को दक्षिण गदगदिया क्षेत्र से सागौन तस्करी की संभावना बताई।

हरकत में आते ही रेंजर ने वन बीट अधिकारी एमडी शर्मा को टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। वनकर्मियों ने बताए स्थान पर डेरा डाल दिया। रात तकरीबन डेढ़ बजे वन चौकी पर कुत्ते की भोंकने की आवाज पर अचानक विपरीत दिशा से फायर की आवाज हुई। जैसे ही वन कर्मियों ने फायरिंग की दिशा पर रोशनी की तभी तस्करों ने गोली चला दी जो फायर प्लांटेशन वाचर पंकज के पेट में जा लगी।

साथी को गोली लगने के बावजूद वन कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और जवाबी फायरिंग कर तस्करों को दबोच भी लिया। लेकिन, साथी की हालत बिगड़ती देख जब कर्मियों की पकड़ ढीली पड़ी तो तस्कर अंधेरे में फरार होने में कामयाब रहे। सोमवार को बीट अधिकारी एमडी शर्मा ने गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, संगत उर्फ संगी निवासी ग्राम थापकनगला, थाना केलाखेड़ा व एक अज्ञात के खिलाफ चौकी में तहरीर दी। इधर, घायल वन कर्मी को देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।