जंगल की आग बुझाते एक कर्मचारी खाई में गिरा

0
1178

नैनीताल, उत्तराखण्ड में आजकल जंगलों में आग लगने का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन आग बुझाते वन कर्मियों को आग से निबंटने में अपनी जान पर बन आ रही है। नैनीताल की मल्लीताल पहाड़ी में ऐसा ही एक वाकया कैमरे में कैद हो गया जहाँ आज बुझाते हुए वनकर्मी फिसलकर पहाड़ी से नीचे जा गिरा। वनकर्मी की जान तो बच गई लेकिन इस जोखिम भरे काम में विभाग के कर्मचारियों को रोज खतरों से दो चार होना पड़ता है।

नैनीताल समेत अन्य पहाड़ों में पतझड़( सूखे पत्तों के झड़ने) का समय आने के बाद हलकी सी चिंगारी भी बड़ी आग का रूप ले लेती है। उच्च न्यायालय के हाल के आदेशों के बाद वन महकमा भी खास चुस्त नजर आ रहा है। न्यायालय ने आग पर 24 घंटे तक काबू नहीं करने पर डी.एफ.ओ.को सस्पेंड, 36 घंटे में आग पर काबू नहीं करने पर कंजरवेटर और 48 घंटे आग पर काबू नहीं करने पर चीफ कंजरवेटर को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।

यही कारण है कि आजकल आग लगने के साथ ही अधिकारी सक्रीय होकर क्षेत्रीय कर्मचारियों को लगाकर आग में काबू करने में तत्पर रहते हैं। ऐसे ही आज सवेरे मल्लीताल के राजपुरा कम्पाउंड स्थित जंगल में आग लग गई जिससे वन सम्पदा को भारी नुकसान पंहुचाना शुरू हो गया। जंगल की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पसीने छूट गए। आग पर काबू पा रही वन विभाग टीम की टीम के एक सदस्य का पैर आग बुझाते हुए फिसल गया जिससे वो रगड़ता हुआ पहाड़ी से सड़क तक नीचे जा गिरा। हालांकि घटना में वनकर्मी को मामूली सी चोटें आई है लेकिन अगर ये कर्मचारी आग में जाकर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था । आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है।