नदी में फसे वन मंत्री, सुरक्षित निकाले गए

    0
    614
    रावत

    चंपावत से देहरादून लौट रहे वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत बारिश के कारण अचानक सावलदे नदी में पानी बढ़ने के कारण बाढ़ में फस गए। लोगों ने सावलदे के निमार्णाधीन पुल पर सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला। इसके बाद वे रामनगर वापस आए और वहां से देहरादून रवाना हुए।

    शुक्रवार को वन मंत्री डॉ. रावत चम्पावत से देहरादून लौट रहे थे। वन मंत्री का कंडी मार्ग से आना प्रस्तावित था, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग बंद हो गया और वे सावलदे के एक रिसॉर्ट में रुक गए। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे वे रामनगर होते हुए देहरादून निकलने के लिए तैयार हुए, लेकिन सावलदे नदी ने अचानक पानी बढ़ने के कारण वे वहीं फस गए।
    पुल का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचरियों ने उन्हें सीढ़ी की मदद से वहां से निकाला। इसके बाद वे इसी पुल को पैदल पार कर नदी के इस पार आए। सूचना पर एसडीएम परितोष वर्मा मौके पर पहुंचे और अपने वाहन से वन मंत्री को लेकर रामनगर आए। इसके बाद वन मंत्री देहरादून के लिए रवाना हो पाए।