वनों को आग से बचाने के लिए गश्ती दल तैनात

0
726

कालागढ़/पौड़ी, गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसके मद्देनजर कॉर्बेट नेशनल पार्क के उच्च अधिकारियों ने वनों को आग से बचाने के लिए गश्ती दल तैनात कर दिए हैं। कालागढ़ रेंज में अकेले 10 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि, “दस टीमें बनाकर आग न लगने देने का प्रयास किया जा रहा है। सैडिल बांध तिराहा, कालागढ़ रामनगर मार्ग का स्वागत द्वार, धारा, गौजपानी, खड्डपानी आदि में टीमें सक्रिय हैं। जंगल में फैली पत्तियों को हटाया जा रहा है। उधर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में 47 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। आग न लगे इसलिए डीएफओ और अन्य अधिकारी स्वयं गश्त में लगे हैं।”

आरके तिवारी ने बताया कि, “कालागढ़ की दक्षिणी सीमा के इलाके संवेदनशील हैं। अक्सर माचिस की तीली राहगीर बीड़ी- सिगरेट जलाने के बाद जंगल मे फेंक देते हैं, जिससे आग की घटना हो सकती है। यदि कोई ऐसा मामला सामने आ​ता है, तो कानूनी कार्रवाई होगी।” 

तराई क्षेत्र में उतरे जंगली जानवर 
बढ़ती गर्मी और वनों में लगती आग से परेशान जंगली जानवर निचले क्षेत्रों की ओर पलायन कर रहे हैं। शनिवार सुबह साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक एक बाघ इंटर कॉलेज के निकट नलकूप संख्या चार के आसपास देखा गया, जिससे सुबह सैर को जाने वाले नागरिकों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। सुबह बाघ एक बारहसिंगे का पीछा कर रहा था जिससे वह डर गए। उधर वनक्षेत्राधिकारी आरके भट्ट का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है। वहां टीम तैनात कर दी गई है।