वन प्रमुख सचिव ने महर्षि महेश योगी की 84 कुटी का किया निरीक्षण 

0
813
ऋषिकेश, उत्तराखंड के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आनंद वर्धन ने आगामी एक मार्च से ऋषिकेश में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के दृष्टिगत महर्षि महेश योगी की 84 कुटी सहित चीला रेंज के अंतर्गत वन विश्राम गृह सहित विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
 आनंद वर्धन अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ महर्षि महेश योगी की 84 कुटी पहुंचे, जहां उन्होंने सभी मठों का बारीकी से निरीक्षण कर एक मार्च से ऋषिकेश में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह से पहले साफ, सफाई ,रंग ,रोगन , कुटिया की मेंटेनेंस के जाने के साथ हाथियों से सुरक्षा के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बेरीवाड़ा, धौलखण्ड, चिल्ली बली रेंज में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर जल्दी निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूरा किए जाने को कहा।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली, इसमें हाथियों के बस्तियों में किए जा रहे हमले पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वन्य जंतुओं के प्रति सतर्क रहें जिससे चीला रेंज में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम यात्रियों को अच्छी सुविधा मुहैया कराएंगे तो पर्यटकों की संख्या अधिक बढ़ेगी। इससे विभाग को भी लाभ होगा।