पीपलकोटी क्षेत्र के वनों में लगी भयंकर आग

0
554
जंगल
FILE
चमोली जिले के पीलकोटी क्षेत्र के कम्यार के जंगल इन दिनों धू-धू कर जल रहे हैं। जिले  की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी के बावजूद अभी से जंगलों में आग धधकनी शुरू हो गई है। वन विभाग स्थानीय ग्रामीणों, महिला मंगल दलों के साथ आग बुझाने के प्रयास में लगा है। इसके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आजकल जंगलों में आग लगायी किसने? हालांकि वन विभाग भी ऐसे संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से वनों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीपलकोटी के सामने की पहाड़ी के राम चाडा, डांडा, बंडीधूरा, सल्ला कम्यार के  आस पास के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। आग अलग-अलग स्थानों पर सरक रही है। केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले इन जंगलों में किसने आग लगाई, वन विभाग इसकी तहकीकात में लगा है।  विभाग कम्यार की महिला मंगल दल के साथ मिलकर जंगलों में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है। वन दरोगा नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रेंज के सभी वन कर्मी, अधिकारी, महिला मंगल दल कम्यार के साथ मिलकर जंगलों में लगी आग को बुझाने में लगे हैं। वन दरोगा एनएस नेगी ने बताया कि जंगलों में आग लगाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है।