पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल विधायक गणेश जोशी से मिला

0
697

देहरादून । नेपाल से उत्तराखण्ड आकर नेपाल के पूर्व सैनिकों ने अपने घर और सरकारी ईसीएचएस सहित कैंटीन की सुविधाएं तो प्राप्त कर ली हैं, लेकिन सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा ऐसे पूर्व सैनिकों को सीएसडी कैंटीन से दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के खरीदने की मंजूरी नहीं मिल रही है। शनिवार को रिटायर्ड कैप्बहादुर थापा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुलाकात कर ऐसे पूर्व सैनिकों को दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के खरीदने की मंजूरी प्रदान किये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा ऐसे पूर्व सैनिकों को इसलिए मंजूरी नहीं दी जा रही है क्योंकि इनके डिस्चार्ज बुक में नेपाल का पता है। उन्होंने विधायक जोशी ने नेपाल के पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए इस समस्या के निस्तारण का अनुरोध किया।
विधायक जोशी ने फोन पर सब एरिया उत्तराखण्ड के कर्नल (क्यू) एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीके कौशिक से वार्ता कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेपाल मूल के पूर्व सैनिकों को जब वोट देने का अधिकार और कैंटीन एवं ईसीएचएस की सुविधा प्राप्त है तो सीएसडी कैंटीन से दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की सुविधा दिये जाने में क्या समस्या है।