हरिद्वार जिले में आईएसआई के नाम से पत्र भेजकर बसपा के पूर्व विधायक मोहमद शहजाद से दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात बादमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक शहजाद के लाहबोली स्थित आवास पर स्पीड पोस्ट से एक पत्र मिला, देर शाम पूर्व विधायक शहजाद घर पहुंचे तो उन्होंने पत्र खोला, उसमें उनसे दो करोड़ की रंगदारी की मांग की गई थी। पत्र भेजने वाले खुद को आईएसआई से जुड़ा हुआ बताया है। साथ ही अपना पता देवबंद के पास जट जड़ौदा व नाम गुलबहार बता रखा है।
पत्र में कहा है कि उसके ग्रुप के लोग जमानत पर बाहर निकले हैं। वे बेहद खतरनाक हैं। इसकी तस्दीक वह देवबंद से कर सकते हैं। पत्र में एक बैंक का खाता नंबर भी दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर दो करोड़ रुपये खाते में नहीं डाले तो उनको परिवार सहित मार दिया जाएगा। विधायक शहजाद ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।