केन्द्रीय नेतृत्व से मिले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
310
त्रिवेंद्र

उत्तराखंड में घटे परीक्षा पेपर लीक मामले में बयानों के लिए सुर्खियों में रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली केन्द्रीय नेतृत्व से भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान समसामयिक विषयों पर भी चर्चा हुई।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट और चर्चा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से चर्चा की, जहां दोनों के बीच लगभग सेवा से डेढ़ घंटे बातचीत हुई। त्रिवेंद्र सिंह रावत की यह भेंट चर्चाओं में है।

उत्तराखंड में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पेपर लीक मामले और विधानसभा में हुई भर्तियों में हुई धांधली और भाई भतीजावाद के कारण सरकार पर सवालिया निशान लग रहे हैं। इसी बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान भी सुर्खियां बटोरते रहे हैं जिस पर आला कमान को समग्र जानकारी दी।