पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी ही सरकार के सीएम को चेताया

0
457
मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा -अर्चना की। उन्होंने देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के मुखिया पर चुटकी लेते हुए उनके निर्णयों पर सवालिया निशान खड़े किए।
उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में कोरोना को लेकर कोई भी जोखिम लेना ठीक नहीं है जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़े हैं उस स्थिति में हम सभी की जिम्मेदारी है कि मेले में सभी व्यवस्थाएं सावधानीपूर्वक की जाएं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 7 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। देश में एक ही दिन में 25000 मामले सामने आए हैं, इसलिए कुंभ मेले में सभी व्यवस्थाएं सावधानी पूर्वक करनी होंगी। उन्होंने कहाकि कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना की दवा देना संभव नहीं है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि वैक्सीन लगवाएं और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला एक राज्य नहीं पूरे देश और दुनिया का मेला है, इसलिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद लिये गये पहले फैसलो में तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के उस फैसले को खारिज कर दिया था, जिसमे कुंभ में आने वाले लोगों के लिये कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था।