पूर्व विधायक राणा ने की रक्षामंत्री से अधूरे पुल को पूरा करने की मांग   

0
485
देहरादून, पूर्व विधायक नारायण सिंह राणा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जनता की समस्या को देखते हुए कैंट क्षेत्र के अधूरे पुल को पूरा कराने तथा रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक  नारायण सिंह राणा ने बताया कि जामुनवाला एवं कैंट घंघोड़ा गढ़ी कैंट के बीच नून नदी पर बनने वाला मोटर मार्ग का पुल अधूरा है। इसे पूरा करवाने को लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि जनता की लगातार मांग के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने 2006 में 4 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से सेतु निर्माण का काम प्रारंभ कराया था। नून नदी पर बनने वाले इस पुल में अब तक 80 प्रतिशत से अधिक धन खर्च हो चुका है केवल दो पिलर बनने रह गए हैं। इसके कारण जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग के पास अभी भी एक करोड़ 12 लाख की धनराशि बची हुई है।
राणा का कहना है कि, “जामुन वाला गांव के दो सैनिक शहीद हो चुके हैं जिनके नाम से इस पुल का निर्माण हो रहा था। रक्षामंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने मांग की है कि जनहित में तथा शहीदों को सम्मान देने के लिए यथाशीघ्र इस पुल को पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि 20 प्रतिशत धन राशि से दोनों पिलर बनने के बाद आवागमन खोला जा सके।”