आइकिया के संस्थापक इन्गवार कैम्प्राड का निधन

0
687

नई दिल्ली, दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रीटेल कंपनी ‘आइकिया’ के संस्थापक इन्गवार कैम्प्राड का निधन हो गया है। वे 91 वर्ष के थे। उन्होंने यूरोपीय देश स्वीडन में अपने घर में अंतिम सांस ली।

कैम्प्राड ने 17 साल की उम्र में 1943 में ‘आइकिया’ कंपनी शुरू की थी। भारत सरकार के हाल की एकल ब्रॉन्ड रीटेल में 100 फीसदी एफडीआई में सरकारी अनुमति को लेकर किए फैसले से ‘आइकिया’ को ही सबसे ज्यादा फायदा होने की बात हो रही है।
कैम्प्राड की कंपनी ‘आइकिया’ पूरी दुनिया में रेडी-टू-एसेम्बल फर्नीचर बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इसके दुनिया के 29 देशों में 355 स्टोर्स हैं। आइकिया कंपनी होम फर्नीशिंग, किचन एप्लाइंसेस और होम डेकोर सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनी है। ‘आइकिया’ बड़े पैमाने पर भारत में अपना कारोबार शुरू करने जा रही है।