लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार गिरफ्तार

0
633

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने ज्वेलर्स के यहां हुई लुट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास में थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मदद के लिए एसओजी हरिद्वार को भी शामिल किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए जगह-जगह चैकिंग करायी जा रही थी। दोपहर में रेगुलेटर पुल सुमन नगर के पास पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर सिल्वर रंग की कार (नम्बर यूके-17बी-6685) को बरामद कर घटना में सम्मिलत चार अभियुक्तगणों को घटना में लूटी गयी धनराशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी राहुल शर्मा के किराये के मकान द्वारिका बिहार कनखल से घटना में लूटी गयी ज्वेलरी, हाथ की घड़ी, ज्वेलर्स से लूटा गया पर्स और दुकान की चाबियां बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में भी चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सरफराज, राहुल शर्मा, अर्पित पुत्र, रविकान्त शर्मा थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (नं0 यूके17बी-6685), लूटी गयी 05 जोड़ी टोप्स (बाली) लूटी गयी एक अंगूठी सोने की, लूटी गयी एक हाथ की घड़ी, लूटा गया एक पर्स व दुकान की चाबियां बरामद की। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।