चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

0
683

हरिद्वार, चोरी की वारदात कर जनपद में अपराध का वातावरण पैदा करने वाले चार शतिर चोरों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने गैंगेस्टर में निरुद्ध किया हैं। आरोपियों को पुलिस ने बैटरी और बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने समेत जनपद के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि, “चोरी के आरोप में गिरफ्तार शातिर बदमाश विशाल धीमान, सोनू भट्ट , कार्तिक और धर्मवीर, ज्वालापुर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी पूर्व में कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे है।”