रुड़की में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार गिरफ्तार

0
596
File Photo

हरिद्वार। जिले के मंगलौर क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलौर क्षेत्र में कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा। वहीं, एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने पिछले कई दिनों से मंगलौर क्षेत्र में आतंक मचा रखा था। साथ ही इन पर यूपी के मेरठ में कई मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। फरार बदमाश की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।