चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट ली धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली

0
575

सितारगंज। बुधवार की रात सितारगंज क्षेत्र में दो बाइकों पर चार सवार नकाबपोश बदमाशों ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ली। बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर बैगुल पुल के नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने गुरुवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार वीरेंद्र नगर निवासी संजय कुमार बुधवार की रात पिपलिया से ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर सितारगंज आ रहे थे। बैगुलपुर के पास पहले से खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रुकते ही पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने संजय को पीटकर पुल के नीचे फेंक दिया और ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकले। गुरुवार को चालक संजय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। तहरीर के बाद इस मामले में एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगाई हैं।